रामगढ़ : गांधी चौक स्थित यादव कांप्लेक्स के समीप रॉकिंग डिल्स शो-रूम का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि आजसू पार्टी की रामगढ़ विधानसभा प्रभारी सह समाजसेवी सुनीता चौधरी ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो मौजूद थे.
शो-रूम के संचालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस शो-रूम में तमाम नामी ब्रांड का फ्रीज, टीवी, इलेक्ट्रिक गुड्स ग्राहकों की खरीदारी के लिए उपलब्ध है. सामान आसान किस्त पर भी दिया जायेगा. त्योहार को देखते हुए कई सामान पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. मौके पर जिप सदस्य शोभा देवी, वार्ड सदस्य रोशन कुमार, छावनी परिषद के सदस्य प्रभु करमा मौजूद थे.
होटलों में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए टीम गठित: रामगढ़. एसडीओ रामगढ़ ने दीपावली व छठ त्योहार को देखते हुए विभिन्न होटलों व अन्य स्थानों पर खाद्य पदार्थ की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. उक्त कमेटी औचक जांच व निरीक्षण कर मिठाई, खोवा, पनीर, दुग्ध उत्पाद आदि के नमूनों को लेकर राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम रांची को जांच के लिए भेजेंगे.
गठित टीम अन्य राज्यों से भी आने वाले संदेहास्पद मिलावटी मिठाई, खोवा, पनीर, दुग्ध उत्पाद आदि खाद्य पदार्थों की जांच करेंगे. कमेटी में रामगढ़ सीओ भोला शंकर महतो, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्वेता अमृता लकड़ा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंडके के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार को रखा गया है.