गिद्दी : सीसीएल प्रबंधन ने आदेश जारी कर गिद्दी वाशरी परियोजना में उत्पादन कार्य छह सितंबर से रोक दिया है. मासस व बीसीकेयू के हजारों समर्थकों ने गिद्दी वाशरी बचाने की मांग को लेकर सोमवार को गिद्दी से जीएम कार्यालय तक लगभग नौ किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला.
जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और गिद्दी वाशरी को पुन: चालू करने सहित आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. पैदल मार्च में मजदूर, लोकल सेल से जुड़े लोग, पार्टी के समर्थक व विस्थापित शामिल थे. सीसीएल प्रबंधन ने स्वांग वाशरी का हवाला देकर गिद्दी वाशरी में पिछले छह सितंबर से उत्पादन कार्य पर रोक लगा दी है. वाशरी में लगभग तीन सौ से अधिक मजदूर कार्यरत हैं.