रामगढ़ : केंद्र सरकार एवं गुजरात सरकार के आदेश से सरदार सरोवर बांध के गेट बंद रखने के कारण बांध का जलस्तर 135 मीटर के आसपास पहुंच गया है. सरकार की योजना जलस्तर को 138.68 मीटर के अधिकतम स्तर पर ले जाने की है. नर्मदा घाटी के 192 गांवों एवं एक शहर के 32000 परिवारों के दो लाख लोगों की जल समाधि से मृत्यु का खतरा हो गया है.
इस आपदा को रोकने के लिए बांध का गेट खोल कर जल स्तर को 122 मीटर पर लाने और पुनर्वास का काम शीघ्र होने की मांग को लेकर देश के सामाजिक आंदोलनों की मेधा पाटकर पिछले 10 दिनों से अनशन पर हैं. इससे उनकी स्थिति बिगड़ने लगी है. रामगढ़ में एनएपीएम के बसंत हेतमसरिया व बलराम सिंह ने उपवास रखकर आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की.