बलसगरा : केएम इंटर कॉलेज प्रांगण में नाबार्ड ने मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, बलसगरा की वार्षिक आम सभा हुई. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी रोशन, एलडीएम सुधीर कुमार दास, नाबार्ड डीडीएम प्रेम प्रकाश सिंह शामिल थे.
सभा में मत्स्य विभाग के पदाधिकारी ने लोगों को बताया कि समिति के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ कर जीविकोपार्जन कर सकते हैं. उन्होंने 80 किसानों को नि:शुल्क मत्स्य जीरा वितरण के लिए सूची उपलब्ध करा कर विभाग को भेजने को बात कही. मौके पर भवानी शंकर गुप्ता, रवींद्र सिंह, कुलदीप कुमार, सुमित कुमार, सीइओ बिहारी प्रजापति, सावित्री देवी, चंचला देवी मौजूद थे.