29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू होने की आस में खंडहर में हो रहा तब्दील

33 साल पहले मुरपा में बना अस्पताल शुरू ही नहीं हुआ कुजू :कुजू मुरपा में बना अस्पताल 33 वर्षों के बाद भी अब तक चालू नहीं हो सका. अस्पताल के चालू नहीं होने से अब वह धीरे-धीरे जर्जर होने के साथ खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. एक ओर सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं […]

33 साल पहले मुरपा में बना अस्पताल शुरू ही नहीं हुआ

कुजू :कुजू मुरपा में बना अस्पताल 33 वर्षों के बाद भी अब तक चालू नहीं हो सका. अस्पताल के चालू नहीं होने से अब वह धीरे-धीरे जर्जर होने के साथ खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. एक ओर सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर करोड़ों रुपये की लागत से बने अस्पताल में न तो कोई चिकित्सक बैठते हैं और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी. अगर देखा जाये, तो सरकार की इतनी मोटी रकम का सिर्फ दुरुपयोग किया गया है. अस्पताल का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. आज भी लोग निजी अस्पतालों का ही सहारा ले रहे हैं.
अस्पताल को चालू कराने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने भी अधिकारियों से मांग की, लेकिन आज उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया.
चार वर्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कर चुके हैं निरीक्षण : गत 28 जुलाई 2015 को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्रवंशी अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करने का आश्वासन दिया था. उनके आश्वासन के आज 4 वर्ष पूरे हो गये है लेकिन अभी तक अस्पताल को चालू नहीं किया जा सका.
अस्पताल के चालू नहीं होने से कब्जा जमाये हैं लोग : एकीकृत बिहार राज्य में वर्ष 1986 में मरीजों के बेहतर सुविधा को लेकर अस्पताल का निर्माण कराया गया था. लेकिन आज तक अस्पताल के चालू नहीं होने के कारण कई लोग अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के लिए बने तीन मंजिला 14 क्वार्टर पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर रह रहे है. साथ ही अस्पताल परिसर में जानवरों को भी बांधकर रखा जा रहा है. जबकि क्वार्टरों में लगे दरवाजे, खिड़की बर्बाद रहे हैं. वहीं अस्पताल क्वार्टर में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित हो रहा है.
चिकित्सा प्रभारी ने ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए उपयुक्त बताया था
गत 26 अप्रैल 2018 को मांडू सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम अपनी टीम के साथ उक्त अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा था कि यह दो मंजिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए सबसे उपयुक्त है. वहीं इस संबंध में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी तरह का निर्देश नहीं आया है. निर्देश आने के बाद भी कोई कार्रवाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें