मांडू : स्वयंसेवी संस्था सपोर्ट ने बुधवार को प्रधान कार्यालय, मांडू में संस्था का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, विशिष्ट अतिथि रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, होली क्रॉस हजारीबाग के रोशिली, केवीके प्रमुख डॉ डीके राघव, संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता, बीएस राठौर उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने किया.
अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना की. संस्था सचिव बीएस गुप्ता ने अलग-अलग जिलों में विभिन्न परियोजनाओं पर किये गये कार्यों व उपलब्धियों को बताया. नाबार्ड के डीडीएम उपेंद्र कुमार ने भी संस्था के कार्यों को बताया. अध्यक्षता बीएस गुप्ता ने की. संचालन रवींद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन धीरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलदीप प्रसाद, मनोज कुमार, लोखनाथ प्रसाद, रमेश कुमार, गीता देवी का योगदान रहा.