8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य प्राप्त करना प्राथमिकता : जीएम

संजीव को सीसीएल कुजू जीएम का पदभार कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र के 32 वें महाप्रबंधक के रूप में संजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व जीएम हर्षद दत्तार से पदभार लिया. नये महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि कुजू क्षेत्र उनके लिए पुराना है. वह पूर्व में भी दो वर्ष […]

संजीव को सीसीएल कुजू जीएम का पदभार

कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र के 32 वें महाप्रबंधक के रूप में संजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व जीएम हर्षद दत्तार से पदभार लिया. नये महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि कुजू क्षेत्र उनके लिए पुराना है. वह पूर्व में भी दो वर्ष तक करमा परियोजना में पीओ पद पर कार्यरत थे.
कुजू क्षेत्र को मिले कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करना ही प्राथमिकता है. क्षेत्र की बंद खदानों को खोलने के साथ सीसीएल क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जायेगा. सभी परियोजनाओं में कानून संगत नियम के तहत यथासंभव कार्य होगा. नियम का पालन नहीं करने पर परियोजना के संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
पदभार लेने के बाद उन्होंने क्षेत्र के सभी परियोजना पदाधिकारी व मैनेजर सहित हेड ऑफ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ परिचय बैठक की. उन्होंने कुजू क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली. संजीव कुमार सिंह इससे पूर्व बीएनके एरिया के परियोजना पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. पूर्व महाप्रबंधक हर्षद दत्तार को सीसीएल हजारीबाग चरही क्षेत्र में किया गया है.
मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक केके सिंह, एस सत्यनारायणन, आनंद मोहन, एसके पराश्रय, एसके दत्ता, आइबी प्रसाद, सुनील कुमार, पीसी साहू, गिरजा कुमार, आरएन जैन, राजीव शरण, विनेश शर्मा, रंजय सिन्हा, नरेश कुमार, राजीव रंजन, पवन सिंह, एके श्रीवास्तव, संजय सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel