रामगढ़ : बरकाकाना ओपी क्षेत्र के चर्चित हत्याकांड मामले में 13 वर्षीय छात्रा सिमरन की बिसरा को जांच के लिए राज्य विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, रांची में भेजा गया था. जांच रिपोर्ट के अनुसार, बरकाकाना के बुर्जुग जमीरा की रहनेवाली 13 वर्षीय छात्रा सिमरन कुमारी की मौत कीटनाशक के कारण हुई थी. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि सिमरन की मौत पेस्टीसाइड के कारण हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार, घटना वर्ष 2017 अक्तूबर की है.
छात्रा सिमरन का शव गांव के एक कुएं से मिला था. छात्रा का वस्त्र कुएं के बगल से बरामद किया गया था. सिमरन की मौत के बाद बरकाकाना ओपी में 27 अक्तूबर 2017 में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. उस दौरान कई युवकों से कई दौर की पूछताछ पुलिस ने की थी. वरीय पदाधिकारियों सहित स्थानीय सांसद, विधायक सहित विभिन्न दल के नेताओं का दौरा बुर्जुग में हुआ था.
सिमरन हत्याकांड का खुलासा नहीं करने पर स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन किया गया. इसके बाद सिमरन के परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस की जांच में तेजी आयी. पुलिस ने बिसरा जांच के लिए सदर अस्पताल के माध्यम से राज्य विधि प्रयोगशाला भेजा.