22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य पालन में रामगढ़ होगा अव्वल

दुलमी : रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं डीडीसी संजय सिन्हा शुक्रवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होहद बोंगासोरी गांव स्थित भैरवा जलाशय पहुंचे. अधिकारियों ने यहां मत्स्य पालन का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि भैरवा जलाशय योजना का लाभ किसानों के खेतों में सिंचाई के अलावा मत्स्य पालन में मिल रहा है. पूरे […]

दुलमी : रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं डीडीसी संजय सिन्हा शुक्रवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होहद बोंगासोरी गांव स्थित भैरवा जलाशय पहुंचे. अधिकारियों ने यहां मत्स्य पालन का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि भैरवा जलाशय योजना का लाभ किसानों के खेतों में सिंचाई के अलावा मत्स्य पालन में मिल रहा है. पूरे झारखंड में मत्स्य पालन में रामगढ़ जिला अव्वल होगा. मत्स्य पालन से आस-पास के लोगों को रोजगार भी मिला है.

पहले झारखंड में बाहर से मछली आती थी, लेकिन अब रामगढ़ की मछली राज्य के अलावा दूसरे प्रदेशों में जा रही है. भैरवा जलाशय डैम राज्य का सबसे सुंदर पर्यटक स्थल बनेगा. मछली पालन में मत्स्य जीवी सहयोग समिति व मत्स्य विभाग के जिला पदाधिकारी मनोज ठाकुर ने सराहनीय कार्य किया है. डीडीसी श्री सिन्हा ने कहा कि भैरवा जलाशय में मत्स्य पालन होने से यहां के ग्रामीणों व विस्थापित के आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
समिति के गंगाधर महतो व चरण केंवट ने स्वागत किया. समिति के लोगों ने उपायुक्त व डीडीसी को उपहार स्वरूप डैम से पकड़ी गयी पांच-पांच किलो की मछली दी. मौके पर उपमुखिया किलश महतो, बैजनाथ महतो, सतीश कुमार, भुदेव महतो, बसंत महतो, चमन केवट, दुधेश्वर केंवट, सुदेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अखिलेश महतो, टिकेंद्र मुंडा, शिबू महतो मौजूद थे.
पतरातू डैम में गंदगी फैलाने पर होगी कार्रवाई : पतरातू. रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी व डीडीसी संजय कुमार ने शुक्रवार को पतरातू डैम क्षेत्र का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने यहां केज के माध्यम मछली पालन को देखा. उपायुक्त ने मछली पालन करने वाले सहयोग समिति के सदस्यों से कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि एक किलो से कम वजन की मछली भी मारी जा रही है. एक किलो से कम वजन की मछली मारने पर रोक है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने डैम परिसर क्षेत्र में विकसित पर्यटन स्थल भवन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कचरा देख कर नाराजगी जतायी. बीडीओ एसके भट्ट, सीओ निर्भय कुमार को निर्देश दिया किया पूरा डैम परिसर क्षेत्र गंदगी मुक्त बनायें. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर, मछली पालन सहयोग समिति के संजय कुमार लखन मुंडा, रॉबिन गाड़ी, विश्वजीत उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें