घाटोटांड़ : शिव इंटरप्राइजेज बंजी के संचालकों ने सुजीत कुमार (ग्राम इंदरा जरवा, थाना मांडू , हजारीबाग) व राजेश साव पर फर्जी समझौता पत्र बना कर उनकी 10 हाइवा गाड़ियों को बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया है. वेस्ट बोकारो ओपी को दिये आवेदन में कहा गया है कि शिव इंटरप्राइजेज बंजी का संचालन अंजली प्रसाद, सीमा साहू व पुष्पा कुमारी द्वारा किया जाता है.
कंपनी में किसी की कोई हिस्सेदारी नहीं है. परंतु सुजीत कुमार व राजेश साव ने एक फर्जी समझौता पत्र बना कर उनकी 10 हाइवा गाड़ियाें (जेएच 02एडब्लू 3926, जेएच 02 एडब्लू 5055, जेएच 02 एडब्लू 1997, जेएच 02 एडब्लू 8498, जेएच 02 एडब्लू 0286, जेएच 02एडब्लू 2779, जेएच 02 एडब्लू 3218, जेएच 02 एडब्लू 8942, जेएच 02 एडब्लू 2863, जेएच 02 एडब्लू 2380) को अपना बता कर उसे बेचने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है.
कई लोगों को फर्जी कागजात दिखा कर उनसे मोटी राशि की ठगी की गयी है. ठगी के शिकार कई लोग उक्त गाड़ियों को खरीदने का दावा करते हुए फोन पर परेशान कर रहे हैं. जबकि उन लोगों ने गाड़ी बेचने से संबंधित कोई बातचीत किसी से नहीं की है.