रामगढ़ : देवनद दामोदर महोत्सव के तहत बुधवार को रामगढ़ के गांधी घाट स्थित दामोदर तट पर सामूहिक आरती व पूजन किया गया. गायक ध्रुव सिंह व भजन गायक कमल बगड़िया ने भजनों की प्रस्तुति की. सामूहिक आरती कर दामोदर नद को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प लिया गया. अध्यक्षता महोत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने की. छावनी उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने कहा कि दामोदर नद के किनारे प्रकृति ने अकूत धन-संपदा का भंडार दिया है.
उन्होंने लोगों से जागरूकता अभियान चला कर दामोदर नद की पवित्रता बनाये रखने की अपील की. पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर डॉ संजय सिंह, धनंजय कुमार पुटूस, भगवान दास, शिवकुमार महतो, पप्पू यादव, ऋषिकेश सिंह, ब्रजेश पाठक, सुशांत पांडेय, प्रवीण कुमार सोनू, मनी शंकर ठाकुर, सुरेंद्र राय, चुरामन महतो, प्रो पूर्णकांत कुमार, बिनु गोपाल स्वामी, रितेश गोस्वामी, नीता सिंह, अनीता देवी, जयंती देवी, सरिता देवी, अनिरुद्ध प्रसाद, रोशनी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, चिंता अग्रवाल, उर्मिला देवी, मीना देवी, विभा अग्रवाल, शरद अग्रवाल, सीटू सलुजा, गुरप्रीत सिंह, धीरज सिंह मौजूद थे.