रजरप्पा : बेरमो के जारंगडीह स्थित विशाल यूथ क्लब वॉलीबॉल मैदान परिसर में बुधवार को आसरा संस्था ने वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित बीएसएफ के जवान कनक कुमार सिंह की पुण्य तिथि सह सेना सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों की याद में दो […]
रजरप्पा : बेरमो के जारंगडीह स्थित विशाल यूथ क्लब वॉलीबॉल मैदान परिसर में बुधवार को आसरा संस्था ने वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित बीएसएफ के जवान कनक कुमार सिंह की पुण्य तिथि सह सेना सम्मान समारोह का आयोजन किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों की याद में दो मिनट का मौन रख कर किया गया. संचालन पंकज कुमार पाठक ने किया. संस्था के संस्थापक उदय शंकर झा ने बताया कि देश के जवानों को सम्मान देने के लिए शहीद होना जरूरी नहीं है. वर्तमान में सेवा दे रहे जवानों के परिजन भी सम्मान के हकदार हैं.
इस दौरान गोला प्रखंड के पूरबडीह के अलावा नावाडीह, जारंगडीह, कथारा, गोमिया सहित कई जगह के जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डांस इंडिया डांस फेम आरडीए क्रू के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. आकाश नायक ने अपनी प्रस्तुति से सभी को भावुक कर दिया.
शहीद कनक कुमार सिंह के पिता सिद्धेश्वर सिंह ने राज्य से पहुंचे सेना के जवानों व इनके परिजनों को सम्मानित किया. मौके पर बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो, बोकारो जिला के कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण सिंह, पूरबडीह के मिथलेश कुमार मौजूद थे.
इन्हें किया गया सम्मानित : कार्यक्रम में पूरबडीह गांव के इंडियन आर्मी अनूप करमाली के पिता सिबन करमाली, मां नीमा देवी, एयरफोर्स आदित्य कुमार महथा के पिता दुबेश्वर महतो, चाचा शंकर लाल महथा, इंडियन आर्मी दिगंबर उपाध्याय की पत्नी पूजा देवी एवं सीआइएसएफ महेंद्र करमाली की मां पार्वती देवी को मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
सम्मान पाकर परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक आये. परिजनों ने कहा कि इस तरह का सम्मान पहली बार मिला है. हमारे पुत्र व पति सरहद की सीमा में सुरक्षा दे रहे हैं, तो हम सभी लोग देश के अंदर सुरक्षित रह रहे हैं.
प्रभात खबर में छपी थी खबर : गौरतलब हो कि प्रभात खबर अखबार में 22 अप्रैल 2019 को गोला प्रखंड के नौजवान देश व सरहद की कर रहे हैं रखवाली शीर्षक से संबंधी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद यहां के जवानों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया.