बरकाकाना : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया. बरकाकाना स्टेशन पहुंचने के बाद डीआरएम ने स्टेशन परिसर में चल रहे आधुनिकीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस क्रम में रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग से न्यू पार्किंग एरिया तक बनायी गयी सड़क की जांच की.
प्रवेश द्वार को संकीर्ण बताया. इसके बाद डीइएन थ्री विकेस कुमार व एइएन मोहित साव से प्रवेश द्वार को और चौड़ा करने की बात कही. डीआरएम ने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त देवांश शुक्ल को जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर दंडाधिकारी की उपस्थिति में प्रवेश द्वार के समक्ष से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
नवनिर्मित मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने और सभी जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही. आधुनिकीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने, यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. मौके पर सीनियर डीओएम पंकज कुमार, बीके सिंह, सीनियर डीइइ भजन लाल, डीएससी विवेकानंद नारायण, आरपीएफ निरीक्षक नाथुन मांझी, वेंकटेश कुमार, अमरजीत तिर्की, प्रकाश प्रसाद, अरुण अग्रवाल, एमसी देवघरिया उपस्थित थे.