घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में सोमवार को महीने भर चलने वाले सस्टेनबिलिटी माह समारोह का शुभारंभ किया गया . इस अवसर पर कोल बेनिफिकेशन, इंजीनियरिंग सर्विसेस, क्वारी एसई, क्वारी एबी, टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी व टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल वेस्ट बोकारो सहित डिवीजन के सभी विभागों में सस्टेनबिलिटी झंडा फहराया गया.सस्टेनबिलिटी माह में विश्व पर्यावरण दिवस फोटोग्राफी प्रतियोगिता, वीडियो बनाने की प्रतियोगिता इत्यादि कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर डिवीजन के कर्मचारियों ने सस्टेनबिलिटी के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का संकल्प लिया. महीने भर चलने वाले इस पहल में कर्मचारियों के अलावा स्कूली बच्चों में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की योजना है. इस मौके पर एक अभिनव पहल की भी शुरुआत की गयी. इसके तहत वेस्ट बोकारो तथा आस पास लोग जेआरडी टाटा पार्क के नर्सरी में प्लास्टिक देकर पौधे ले सकते हैं .प्लास्टिक संग्रह जून 3 से 20 जून तक किया जायेगा. पौधों का वितरण 20 जून से 30 जून 2019 तक किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि हर साल टाटा स्टील जून के महीने को सस्टेनेबिलिटी माह के रूप में मनाता है ताकि कर्मचारियों को सस्टेनेबिलिटी से जोड़ कर उसे अपनाने और कार्य करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके.