गोला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में पदस्थापित प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रेम कुमार(56) का आकस्मिक निधन मंगलवार की रात इलाज के दौरान हो गया. बताया जाता है कि 28 मई को जिला कार्यालय के बैठक में डॉ प्रेम कुमार शामिल हुए थे. शाम को घर लौटे, तो अचानक तबीयत खराब हो गयी. परिजनों ने उन्हें रांची के गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात 11 बजे उनका निधन हो गया.
उनके निधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर है. लोगों का कहना है कि डॉ प्रेम कुमार मृदुभाषी थे. डॉ प्रेम कुमार 1980 बैच के डॉक्टर थे. उन्होंने पहला योगदान रांची में दिया था. वह तमाड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में 29 जून 2011 से पदस्थापित थे. उनका मूल निवास बिहार के सीवान जिला था. लेकिन उनका जन्म रांची जिला में हुआ था. उन्होंने डॉक्टर के रूप में पहला योगदान रांची जिला में ही दिया था.
वे वर्तमान में हरमू आवासीय काॅलोनी रांची में सपरिवार रहते थे. निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में डॉ शशि प्रभा, डॉ प्रीति, डॉ मंटू, डॉ अमूल्य, डॉ प्रफ्फुल महतो, डॉ निशांत मोदी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ भावेश, डॉ मीठू हलधर, डॉ जीतेंद्र कुमार, कुमुदनी खलखो, सीताराम कुमार, मालती सिंहा, बुधू मांझी, शिल्पा शर्मा, आकाश नायक, अशोक कुमार, मो असलम, अखिलेश कुमार, मनोज शाही, धनंजय भट्टाचार्य शामिल हैं.