22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में पारा 44 पार

चेहरा ढक कर घरों से निकल रहे है लोग सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पसरा रहता है सन्नाटा रजरप्पा/गोला : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के चितरपुर, गोला व दुलमी क्षेत्र में प्रचंड गरमी पड़ रही है. इससे लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. लोग जैसे ही […]

चेहरा ढक कर घरों से निकल रहे है लोग

सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पसरा रहता है सन्नाटा
रजरप्पा/गोला : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के चितरपुर, गोला व दुलमी क्षेत्र में प्रचंड गरमी पड़ रही है. इससे लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. लोग जैसे ही घरों से बाहर निकलते हैं. वे तपती धूप से परेशान हो जा रहे हैं. गोला व चितरपुर में कई जगह लोग गन्ने की जूस से प्यास बुझा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इसे पीने से जहां शरीर का तापमान सामान्य रहता है. वहीं लू लगने का भी खतरा कम हो जाता है. कई लोग कोल्ड ड्रिंक्स को दरकिनार कर गन्ने के जूस का ही सेवन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह देशी के साथ-साथ सस्ता भी है. इसके सेवन से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है.
जानकारी के अनुसार घरों से बाहर निकलने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है. जरूरतमंद लोग जो बाहर निकल रहे हैं वे पूरे शरीर को ढक कर निकल रहे हैं. कई लोग लू की चपेट में आकर बीमार भी हो रहे हैं. कई लोगों को सलाइन भी चढ़ाया जा रहा है. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. वहीं दुकानों में भी भीड़-भाड़ कम देखी जा रही है. बाजारों में भी सन्नाटा पसर जा रहा है. सूर्यास्त के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
घर में रह रहे लोगों को भी गरमी से राहत नहीं मिल रही है. पंखा, कूलर से भी गरम हवा निकल रहा है. तपती गरमी के कारण क्षेत्र के कई तालाब व कुआं सूख गये हैं. जिससे क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है. क्षेत्र के किसी भी चौक-चौराहे पर पियाऊ की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण लोग बाजार में बोतलबंद पानी ही खरीद कर पीने को विवश हैं. झाविमो नेता बिनु कुमार महतो ने प्रशासन से जगह-जगह पियाऊ की व्यवस्था करने की मांग की है. ताकि लोगों को गरमी में इससे राहत मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें