बरकाकाना : पतरातू प्रखंड के सूदूरवर्ती गांव अरमादाग कुंडरू टोला के एक कुएं से सोमवार सुबह 18 वर्षीय युवती का शव तैरते ग्रामीणों ने देखा. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ कुआं के पास जमा हो गयी. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना बरकाकाना ओपी पुलिस को दी. इसके बाद ओपी प्रभारी रमेश मुर्मू अरमादाग कुंडरू टोला पहुंचें. ग्रामीणों की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान देवंती कुमारी के रूप में की गयी.
मृतका के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह रात में सभी खाना खाकर सोने चले गये. इसके बाद सुबह उन्हें देवंती का शव कुआं में होने की जानकारी मिली. परिजनों ने युवती की हत्या कर शव को कुआं में डालने की आंशका जतायी है. ओपी प्रभारी ने शव को पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. परिजनों के जताये गये आशंका पर भी पुलिस कार्य कर रही है. जल्द ही पूरे मामले से परदा उठ जायेगा.