रामगढ़ : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सोमवार को मतदान संपन्न हुआ. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तहत रामगढ़ जिला में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र व बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया रामगढ़ जिला से संपन्न करायी जाती है. रामगढ़ जिला में कुल छह लाख 32 हजार 725 मतदाता थे.
Advertisement
रामगढ़ में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न समय के साथ बढ़ा मतदान का प्रतिशत
रामगढ़ : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सोमवार को मतदान संपन्न हुआ. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तहत रामगढ़ जिला में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र व बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया रामगढ़ जिला से संपन्न करायी जाती है. रामगढ़ जिला में कुल छह लाख 32 हजार 725 […]
पूरे जिले में कुल 12 मॉडल बूथ बनाये गये थे. जिले के हर प्रखंड में एक-एक सखी बूथ बनाये गये थे. सखी बूथों पर हर कार्य महिला पदाधिकारियों ने किया. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे से ही मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे थे. कुछ बूथों पर प्रारंभ में इवीएम में हल्की खराबी की शिकायत मिली. मतदान को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया.
रामगढ़ जिला में मतदान सुचारू रूप से चला. प्रशासन द्वारा जारी मतदान प्रतिशत के अनुसार मतदान के प्रारंभिक दो घंटे में नौ बजे तक रामगढ़ विधान सभा में मतदान 15.20 प्रतिशत तथा बड़कागांव विधान सभा में 14 प्रतिशत रहा. 11 बजे तक रामगढ़ विधान सभा में मतदान 32.50 प्रतिशत तथा बड़कागांव विधान सभा में 31 प्रतिशत रहा. दिन के एक बजे तक रामगढ़ विधान सभा में 46.50 प्रतिशत तथा बड़कागांव विधान सभा में 44.50 प्रतिशत हुआ. दिन के तीन बजे तक रामगढ़ विधान सभा में 50.50 प्रतिशत तथा बड़कागांव विधानसभा में 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ.
जारी रिपोर्ट के अनुसार, मतदान समाप्त होने के बाद बताया गया कि अंतिम सूचना तक रामगढ़ विधान सभा में 60.1 प्रतिशत व बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र 57.00 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अभी भी कई बूथों में लाइन लगी हुई है. उनके द्वारा मतदान कर देने के बाद अंतिम रिपोर्ट मतदान प्रतिशत की मिल पायेगी. मंगलवार को उपायुक्त पत्रकार सम्मेलन कर अंतिम मतदान प्रतिशत की जानकारी देंगी.
लोधमा के बूथ 104 में लोगों ने मतदान नहीं किया: रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के लोधमा ग्राम के लोगों ने मतदान बहिष्कार का निर्णय किया था. लोधमा गांव सरकारी रिकॉर्ड में न तो नगर परिषद क्षेत्र में है और ना ही ग्राम पंचायत में. इसका नक्शा भी सरकारी रिकॉर्ड से गायब हो गया है. इसके विरोध में गांव वालों ने वोट बहिष्कार का नारा दिया था. जिले के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को कई बार समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने. आज लोधमा ग्राम के इस बूथ पर एक भी व्यक्ति ने मतदान नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement