घाटोटांड़ : तीरंदाजी के 18 वें एशियन गेम्स में देश के लिए सिल्वर पदक जीतने वाली झारखंड की बेटी सह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर मधुमिता कुमारी ने छह मई को वेस्ट बोकारो आकर मतदान किया.
वह हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत वेस्ट बोकारो के राजीव नगर बूथ 140 में पहली बार अपने माता- पिता के साथ बूथ पर अाकर मतदान किया. मतदान के बाद उसने लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. मधुमिता मतदान के लिए सिल्ली से वेस्ट बोकारो आयी थी. मतदान के बाद वह वापस सिल्ली लौट गयी.