रामगढ़. बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड ने शनिवार को पंचायत भवन मरार में आइरिस के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में मरार व आसपास के 128 लोगों की आंखों की जांच की गयी. आइरिस के चिकित्सकों ने मरीजों की आंखों की जांच की. जांच में कमजोर रोशनी वाले मरीजों को चश्मा दिया गया. मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था कंपनी करायेगी. सात व नौ जनवरी को भी नि:शुल्क जांच कर 225 लोगों की आंखों की जांच की. इस अवसर पर जीएम राकेश गुप्ता, डीजीएम आशीष कटारिया, सीनियर ऑफिसर शुभम कुमार, प्रतिष्ठा पाठक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

