लोकसभा चुनाव 2019
Advertisement
गोला के एक लाख मतदाता डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव 2019 पुरुष मतदाता 56 हजार 399 व महिला मतदाता 51 हजार 48 हैं गोला : हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए छह मई को होने वाले चुनाव में गोला प्रखंड में एक लाख 49 हजार 810 लोगों की जनसंख्या है. इसमें पुरुष 76 हजार 765 व महिला 73 हजार 45 हैं. इसमें से एक […]
पुरुष मतदाता 56 हजार 399 व महिला मतदाता 51 हजार 48 हैं
गोला : हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए छह मई को होने वाले चुनाव में गोला प्रखंड में एक लाख 49 हजार 810 लोगों की जनसंख्या है. इसमें पुरुष 76 हजार 765 व महिला 73 हजार 45 हैं. इसमें से एक लाख सात हजार 447 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 56 हजार 399 व महिला मतदाता 51 हजार 48 हैं.
जिला प्रशासन द्वारा मतदान संपन्न कराने के लिए 100 भवनों को चिह्नित किया गया है. इसमें से 57 भवनों में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. 34 भवनों में दो मतदान केंद्र, आठ में तीन मतदान केंद्र व एक भवन में एक साथ चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें से अति संवेदनशील बूथों की संख्या 57, संवेदनशील बूथ 63 व सामान्य बूथों की संख्या 33, कुल मतदान केंद्रों की संख्या 153 हैं.
इसमें से प्रखंड के पंचायत सचिवालय बंदा 288 बूथ को आदर्श बूथ व प्लस टू उच्च विद्यालय गोला 279 बूथ को सखी बूथ बनाया गया है. आदर्श बूथ में 407 पुरुष व 365 महिला, कुल 772 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सखी बूथ में 372 पुरुष व 323 महिला, कुल 695 मतदाता मतदान करेंगे. 1537 दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 1 हजार 681 हैं. जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक लाने- ले -जाने के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
11 कलस्टर बूथ बनाये गये हैं : मतदान को लेकर 11 बूथों को कलस्टर बूथ बनाया गया है. इसमें उउवि बंदा, प्लस टू उवि गोला, उउवि बरियातू, उउवि कोरांबे, किसान उवि डभातू, रामवि सोसोकला, उउवि सुतरी, रामवि डीमरा, उउवि मगनपुर, उउवि संग्रामपुर, उउवि बरलंगा शामिल है. पांच बूथों में वेब कास्टिंग की जायेगी. यहां प्रति घंटे मतदान की जानकारी अपटेड कर जिला को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement