रामगढ़ : वाम दलों के संयुक्त उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने मांडू प्रखंड के कई गांवों में दौरा किया. इस दौरान जनसंपर्क में श्री मेहता ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक है. इससे यह तय होगा कि देश में अमन और भाईचारे का माहौल रहेगा या फिर भीड़ का न्यायतंत्र यहां चलेगा. भाकपा के सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि भाजपा और आरएसएस झूठ की जमात है. जनसंपर्क के क्रम में में रांची रोड, सेवटा, राउता, पोचरा, दिगवार, करमा, रवते गांव का दौरा किया गया.
मौके पर मंसूर मियां, हरि महतो, अरूण महतो, देवेंद्र गिरी, अजीज मियां, भोला यादव, भोला यादव, देवेंद्र शर्मा, बीरू महतो, दुनोधर महतो, मिश्रीलाल महतो, मो क्यूम, रामवतार, रजवार, रघुदेव महतो शामिल थे. भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह ओहदार, राज्य परिषद सदस्य डॉ बीएन ओहदार व स्वयंबर पासवान के नेतृत्व में रामगढ़ के कई गांवों का दौरा किया. हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र के वाम समर्थित व सीपीआइ के प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में मतदाताओं से मतदान की अपील की. जनसंपर्क अभियान के तहत दोहाकातू, वनखेता, उरबा, करमाजरा, तिलैया समेत गांवों का दौरा किया गया.