केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के स्टोर के समीप लगी ड्रिल मशीन से चोरों ने रविवार की रात डीजल चोरी का प्रयास किया. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी संदेव नोनिया और मथुरा प्रसाद ने चोरी का विरोध किया, तो चोरों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में दोनों सुरक्षा कर्मी बाल-बाल बच गये.
इस संबंध में सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि तीन से चार की संख्या में चोर परियोजना के स्टोर पहुंचे. सभी के मुंह कपड़े से ढके हुए थे. इसके कारण चोरों की पहचान नहीं हो पायी. इस घटना की जानकारी सुरक्षा प्रभारी परमेश्वर नायक को दी गयी. परमेश्वर नायक अन्य सुरक्षाकर्मियों को लेकर स्टोर पहुंचे. इसके बाद चोरों को दाैड़ाया गया. घटना की जानकारी प्रबंधन और ओपी पुलिस को दी गयी.