27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

322 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शुक्रवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में सेंटर से प्रशिक्षित 322 जवानों ने भाग लिया. नव प्रशिक्षित 322 जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद भागवत गीता व श्री गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर […]

रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में शुक्रवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में सेंटर से प्रशिक्षित 322 जवानों ने भाग लिया. नव प्रशिक्षित 322 जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद भागवत गीता व श्री गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजीव सोनी थे. ब्रिगेडियर सोनी ने जवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी आैर सेवा काल के दौरान आनेवाली चुनौतियों से अवगत कराया. उन्होंने जवानों से एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी व ईमानदारी के साथ काम करते हुए भारतीय सेना व रेजिमेंट को गौरवान्वित करने पर जोर दिया.
शपथ ग्रहण से पूर्व मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने खुली जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. परेड के बाद जवानों ने परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. शपथ अधिकारी कैप्टन सुधीर कुमार ने जवानों को शपथ दिलायी. मौके पर सेंटर के सैन्य अधिकारी, जेसिओज, एनसीओज, रंगरूट व उनके परिजन मौजूद थे. ड्रिल स्क्वायर में कसम परेड देखने के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ व केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ के भी छात्र-छात्रा पहुंचे थे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवान पुरस्कृत हुए : प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवानों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने शील्ड व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होने वालों में फायरिंग के लिए दारा सिंह, बीपीइटी के लिए गौरी शंकर, ड्रिल के लिए दारा सिंह, बीवाइटी फायटिंग के लिए अर्जुन सिंह को पुरस्कृत किया गया. ओवर ऑल परफॉरमेंस में गोल्ड मेडल दारा सिंह को आैर सिल्वर मेडल अमित कुमार को दिया गया. कोर्स वाइएस 148 की विजेता महादेव कंपनी रही. इस कंपनी के इंस्ट्रक्टर सिपाही राजेश कुमार, नायक जगजीत सिंह, नायक मेजर सिंह व सूबेदार जसवीर ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें