नवरात्र के पांचवें दिन हुई स्कंदमाता की पूजा
Advertisement
कोलकाता के फूलों से सजा मां छिन्नमस्तिके का दरबार
नवरात्र के पांचवें दिन हुई स्कंदमाता की पूजा मां छिन्नमस्तिके की पूजा – अर्चना के लिए उमड़े लोग मंदिर की आकर्षक सजावट देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं लोग रजरप्पा : मां छिन्नमस्तिके मंदिर को चैत नवरात्र को लेकर कोलकाता के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. कोलकाता के 20 कारीगरों द्वारा पूरे मंदिर को विभिन्न […]
मां छिन्नमस्तिके की पूजा – अर्चना के लिए उमड़े लोग
मंदिर की आकर्षक सजावट देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं लोग
रजरप्पा : मां छिन्नमस्तिके मंदिर को चैत नवरात्र को लेकर कोलकाता के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. कोलकाता के 20 कारीगरों द्वारा पूरे मंदिर को विभिन्न फूलों से दिया गया है. मां छिन्नमस्तिके देवी के मुख्य मंदिर की दीवारों को मां दुर्गा, मां काली, हनुमानजी सहित कई देवी-देवताओं के चित्रों से सजाया गया है.
यहां आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है. इससे मंदिर क्षेत्र का दृश्य मनमोहक लग रहा है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं और मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना कर रहे हैं. मंदिर की सजावट देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. नवरात्र के पांचवें दिन मंगलवार को अहले सुबह से ही दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे थे.
यहां भैरवी – दामोदर संगम स्थल में स्नान करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने मां भगवती की पूजा की. उधर, दोपहर में मां छिन्नमस्तिके देवी को भोग लगाने के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. शाम में विशेष आरती की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement