बरकाकाना-हजारीबाग रेल लाइन में लोको ट्रायल हुआ
Advertisement
बरकाकाना-हजारीबाग रेल लाइन के विद्युतीकरण की जांच
बरकाकाना-हजारीबाग रेल लाइन में लोको ट्रायल हुआ सीआरएस की हरी झंडी के बाद रूट पर दौड़ेगा इलेक्ट्रिक इंजन बरकाकाना/ कुजू : कोडरमा-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के तहत बरकाकाना से हजारीबाग तक हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण गुरुवार को कोलकाता के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी मो लतीफ खान ने किया. इससे पूर्व, स्पेशल सैलून से […]
सीआरएस की हरी झंडी के बाद रूट पर दौड़ेगा इलेक्ट्रिक इंजन
बरकाकाना/ कुजू : कोडरमा-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के तहत बरकाकाना से हजारीबाग तक हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण गुरुवार को कोलकाता के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी मो लतीफ खान ने किया. इससे पूर्व, स्पेशल सैलून से सीआरएस की टीम, धनबाद के डीआरएम एके मिश्रा, हाजीपुर के सीनियर सीइइ राकेश तिवारी, सीनियर डीइजी दिनेश शाह, सीनियर टीआरडी भजन लाल, सीनियर डीइएन बीके सिंह, सीनियर डीएसटीइ अजीत कुमार, सीनियर डीइइ हरिशंकर प्रसाद, सीनियर डीएसओ अरविंद कुमार राय, डीइएन थ्री विकेश कुमार बरकाकाना पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों का दल अरगड्डा स्टेशन पहुंचा.
यहां से दल विद्युतीकरण कार्य व ओएचइ तार का निरीक्षण करते हुए हजारीबाग के लिए रवाना हो गया. अधिकारियों ने कुजू रेलवे स्टेशन पहुंच कर बिजली से रेलवे परिचालन के लिए लगाये गये ओवरहेड तार व पोल की जांच की. बताया गया कि पहले चरण में कोडरमा से हजारीबाग तक का विद्युतीकरण कार्य पूर्व में ही पूरा हो गया था. दूसरे चरण में हजारीबाग से बरकाकाना तक विद्युतीकरण करने का कार्य पूरा कर लिया गया है.
सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही कोडरमा-बरकाकाना वाया हजारीबाग तक ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा कराया जायेगा. इससे पूर्व, बुधवार रात को हजारीबाग-बरकाकाना रूट पर लोको ट्रायल भी किया गया. मौके पर डीटीएम बरकाकाना अंजय तिवारी, एइएन मोहित साव, एससी देवांशु शुक्ला, स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली, आरपीएफ निरीक्षक विजय शंकर, विजय कुमार सहाय, रंजन सिंह, मनोज बोदरा, विवेक कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement