पतरातू : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पतरातू में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पखवारा का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वराज ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लंबे समय तक शरीर के लिए आवश्यक संतुलित आहार नहीं मिलता है, तो वह कुपोषण का शिकार हो जाता है. कुपोषण का लक्षण दिखते ही हमें सचेत हो जाना चाहिए.
डॉ स्वराज व बीपीएम मनीष कुमार ने विद्यालय की छात्राओं को कुपोषण से बचाव के उपाय की जानकारी दी. खाने से पहले व खाने के बाद हाथ की सफाई अच्छी तरह से करने की भी बात कही. छात्राओं के बीच आयरन की गोली का वितरण किया गया. मौके पर वार्डन अनिता कुमारी, परियोजना की सुपरवाइजर कीर्ति मिंज, एमपीडब्ल्यू सुनील कुमार तिवारी, विजय कुमार, एएनएम सुधा कुमारी, रछिता लक्की, प्रिया कुमारी उपस्थित थे.
रावत कल हजारीबाग में
हजारीबाग. अंतरराष्ट्रीय सुपर मॉडल सह फेमिना मिस इंडिया एवं मिस इंडिया यूनिवर्स की आधिकारिक प्रशिक्षिका एलीसिया रावत सूर्यवंशी 18 मार्च को हजारीबाग आयेंगी. सूर्यवंशी झारखंड से चयनित युवतियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानकारी देंगी.