घाटोटांड़ : मांडू प्रखंड की लक्ष्यो पंचायत में बीपीएल कार्डधारियों को नियमित राशन (चावल) नहीं मिल रहा है. बीपीएल कार्डधारियों ने इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया से लेकर प्रमुख सहित प्रखंड के संबंधित अधिकारियों से कई बार की. परंतु स्थिति नहीं सुधरी. कार्डधारियों का आरोप है कि लक्ष्यो उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के सभी आठों जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नियमित रूप से राशन उठाते हैं. परंतु लोगों को राशि नहीं दिया जाता है. कभी-कभी चावल दिया भी जाता है, तो लोगों के कार्ड में सभी माह की इंट्री कर दी जाती है.
कालाबाजारी का आरोप : लक्ष्यो पंचायत के बीपीएल कार्डधारियों ने कमला महिला विकास समिति, कमला महिला समिति, सुनीता महिला विकास समिति, बेबी महिला समिति, द्वारिक रजक, संत कुमार सिंह, मो शफीक अंसारी व तितली महिला विकास समिति पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
वहीं, दूसरी ओर कमला महिला समिति की अध्यक्ष कमला देवी ने कहा कि कुछ लोग आपसी रंजिश के कारण बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. द्वारिक रजक ने कहा कि वह नियमित रूप से सभी को राशन दे रहे हैं. यह आरोप बेबुनियाद है.