14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 मार्च से बिजली से दौड़ेगी रेलगाड़ी

मांडू : बरकाकाना से हजारीबाग रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. मंगलवार को रेलवे का एक निरीक्षण यान मांडू स्टेशन पहुंचा. इस दौरान कर्मियों ने रेलगाड़ी के ऊपर चढ़ कर विद्युत तार को सुदृढ़ करते हुए आगे बढ़े. हजारीबाग की ओर से आ रही रेलगाड़ी में सवार दर्जनों कर्मियों का दल […]

मांडू : बरकाकाना से हजारीबाग रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. मंगलवार को रेलवे का एक निरीक्षण यान मांडू स्टेशन पहुंचा. इस दौरान कर्मियों ने रेलगाड़ी के ऊपर चढ़ कर विद्युत तार को सुदृढ़ करते हुए आगे बढ़े. हजारीबाग की ओर से आ रही रेलगाड़ी में सवार दर्जनों कर्मियों का दल सभी बिजली के खंभों में विद्युत तार को खींचते हुए ठीक किया.

कर्मियों ने बताया कि 15 दिन के अंदर हजारीबाग से बरकाकाना तक रेल मार्ग में चल रहे विद्युतीकरण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. निरीक्षण यान के इंचार्ज एलएन सिंह ने बताया कि आगामी 11 मार्च के दिन विद्युत लाईन चालू किया जायेगा. रांची से पटना जाने वाली रेलगाड़ी के अलावा बरकाकाना से कोडरमा जाने वाली गाड़ी भी विद्युत द्वारा चलेगी. इधर मांडू के रेलवे मार्ग में विद्युतीकरण होता देखकर ग्रामीणों ने भी खुशी का इजहार किया.

लोक जनशक्ति पार्टी का मिलन समारोह संपन्न : अरगड्डा. अरगड्डा जीएम ऑफिस स्थित दुर्गा मंडप के समीप लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजू कुमार रवानी उर्फ चांदी रवानी और संचालन जिला महासचिव गणेश पासवान ने किया.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश महासचिव सैयद जफरुद्दीन अहमद उपस्थित थे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की नेत्री जोया प्रवीण, प्रदेश सचिव पवन जयसवाल, राम चरण गिरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें