मांडू : बरकाकाना से हजारीबाग रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. मंगलवार को रेलवे का एक निरीक्षण यान मांडू स्टेशन पहुंचा. इस दौरान कर्मियों ने रेलगाड़ी के ऊपर चढ़ कर विद्युत तार को सुदृढ़ करते हुए आगे बढ़े. हजारीबाग की ओर से आ रही रेलगाड़ी में सवार दर्जनों कर्मियों का दल सभी बिजली के खंभों में विद्युत तार को खींचते हुए ठीक किया.
कर्मियों ने बताया कि 15 दिन के अंदर हजारीबाग से बरकाकाना तक रेल मार्ग में चल रहे विद्युतीकरण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. निरीक्षण यान के इंचार्ज एलएन सिंह ने बताया कि आगामी 11 मार्च के दिन विद्युत लाईन चालू किया जायेगा. रांची से पटना जाने वाली रेलगाड़ी के अलावा बरकाकाना से कोडरमा जाने वाली गाड़ी भी विद्युत द्वारा चलेगी. इधर मांडू के रेलवे मार्ग में विद्युतीकरण होता देखकर ग्रामीणों ने भी खुशी का इजहार किया.