29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइसी सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन बाधित

हादसा : खलारी-राय स्टेशन के बीच डाउन लाइन में कोयला लदी मालगाड़ी की 11 बोगी बेपटरी बेपटरी बोगियों से टकरा कर अप लाइन से गुजर रही कंटेनर मालगाड़ी की 12 बोगियां बेपटरी रेल प्रशासन हाई अलर्ट, पटरी मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू बरकाकाना : पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-गढ़वा रेल मार्ग के […]

हादसा : खलारी-राय स्टेशन के बीच डाउन लाइन में कोयला लदी मालगाड़ी की 11 बोगी बेपटरी

बेपटरी बोगियों से टकरा कर अप लाइन से गुजर रही कंटेनर मालगाड़ी की 12 बोगियां बेपटरी

रेल प्रशासन हाई अलर्ट, पटरी मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू

बरकाकाना : पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-गढ़वा रेल मार्ग के खलारी-राय स्टेशन के बीच पोल संख्या 154/13 के पास सोमवार देर रात लगभग 2.05 बजे डाउन लाइन में कोयला लदी मालगाड़ी की 11 बोगी बेपटरी हो गयी. बेपटरी बोगियों से टकरा कर अप लाइन से गुजर रही कंटेनर मालगाड़ी की 12 बोगियां बेपटरी हो गयी.

घटना के बाद बरकाकाना-गढ़वा रेल मार्ग बाधित हो गया. घटना की सूचना के बाद पूरा रेल प्रशासन हाई अलर्ट हो गया. बरकाकाना स्टेशन से एआरटी वैन 03.45 बजे राय स्टेशन के लिए रवाना हुई. एआरटी वैन ने 04.45 बजे राय स्टेशन पहुंच कर रेल लाइन से बेपटरी बोगियों को हटाने का काम शुरू किया. बरवाडीह से एआरटी वैन सुबह 04.40 बजे पहुंच कर कर मरम्मत कार्य शुरू की. धनबाद से क्रेन मांगा कर लाइन दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू हुआ. शॉर्ट ट्रमिनेट की गयी ट्रेन संख्या 53343 से मरम्मत कार्य के लिए रेल कर्मचारियों की टीम घटनास्थल पहुंच कर मरम्मत कार्य शुरू कर दी. रेलवे सूत्रों के अनुसार, मरम्मत कार्य में 36 से लेकर 48 घंटे लग सकते हैं.

चालक व उप चालक हुए घायल : घटना के बाद मालगाड़ी के चालक यूएस चौपाल व उपचालाक एसके चौधरी घायल हो गये. उनका इलाज रेलवे अस्पताल, पतरातू में किया जा रहा है.

ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित, मार्ग परिवर्तन, रद्द हुई रेलगाड़ियां : घटना के बाद 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 18101 टाटा-जम्मुतवी एक्सप्रेस, 18102 जम्मुतवी- टाटा एक्सप्रेस, 12877 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस, 18611 रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18612 वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर टोरी-लोहरदगा-रांची- मुरी होते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया गया. 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस व 11448 हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस गढ़वा रोड-सोननगर-गया होते हुए गंतव्य स्थान के रवाना किया गया.

13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को बरवाडीह स्टेशन तक शार्ट टर्मिनेट किया गया. 13347 बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस को बरवाडीह स्टेशन से ही अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा. 53348 बरकाकाना-वाराणसी सवारी गाड़ी, 53357 बरकाकाना- डेहरी सवारी गाड़ी, 53347और 53348 सवारी गाड़ी रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें