31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन से पेयजलापूर्ति बंद

मांडू : मांडू समेत आसपास के क्षेत्रों में बीते चार दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इससे प्रखंड मुख्यालय मांडू समेत सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा करीब 725 परिवारों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इससे पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद […]

मांडू : मांडू समेत आसपास के क्षेत्रों में बीते चार दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. इससे प्रखंड मुख्यालय मांडू समेत सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा करीब 725 परिवारों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इससे पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद भी पेयजल विभाग के पदाधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. बताया जाता है कि मांडू के पेयजल आपूर्ति कार्यालय में कुल छह स्टाप कार्यरत हैं. इनमें तीन जल सहिया और तीन वर्कर शामिल हैं.

कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि पानी का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं के मासिक भुगतान से मेंटनेंस और हम कर्मियों का मानदेय भुगतान होता है. परंतु मांडू के 75 प्रतिशत लोगों का मासिक पानी बिल कई महीने से बकाया है. इससे हम कर्मियों को घर -परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया है. कर्मियों ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं निकलने से शहर में पानी आपूर्ति को बंद कर दिया गया है.

कस्तूरबा की छात्राओं समेत रेगुलर उपभोक्ताओं में आक्रोश

मांडू के पेयजल आपूर्ति कार्यालय के कर्मियों से कस्तूरबा की छात्राओं समेत शहर के रेगुलर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. कस्तूरबा के लेखापाल पप्पू कुमार व मांडूडीह निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि जो लोग पानी का नियमित बिल भुगतान नहीं करते हैं. विभाग वैसे उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली करे या फिर उनके घरों से पाइप लाइन कनेक्शन को काट दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें