रामगढ़ : झारखंड संघर्ष यात्रा के चौथे चरण में झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को रामगढ़ पहुंचे. रामगढ़ में संघर्ष यात्रा शुरू करने से पूर्व चुटूपालू घाटी स्थित शहीद शेख भिखारी व टिकैत सिंह के शहीद स्थल पर दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद रामगढ़ के छावनी फुटबॉल मैदान में उन्होंने आम सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी व स्थानीय लोगों का विरोध करनेवाली सरकार है. इस सरकार का तो हाल यह है कि अब इनके ही मंत्री सरकार की गड़बड़ियों को उजागर कर रहे हैं.
इनकी सरकार जाते ही छह माह में मुख्यमंत्री व इनके मंत्रियों को जेल जाना पड़ेगा. पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि आम आदमी बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं करा सकता है. सरकार द्वारा जो राज्य में बहाली करायी जा रही है, उसमें 70 से 75 प्रतिशत अन्य प्रदेशों के लोगों की नियुक्ति हो रही है. सरकार की चमत्कारी योजनाएं भी हैं.
डैम बनेगा झारखंड में वह भी हमारे पैसे से और पानी मिलेगा बिहार के लोगों को. राज्य की शिक्षा नीति भी बदहाल है. स्कूलों को बंद करा शिक्षकों से शराब बेचवा रही है सरकार. बेरोजगारी का आलम यह है कि अब बेरोजगार आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि रामगढ़ के स्थानीय विधायक सह मंत्री भाजपा के हाथों कठपुतली बनकर योजनाएं बना रहे हैं.