रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित झामुमो के जिला कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पार्टी द्वारा 10 फरवरी को आहुत संघर्ष यात्रा की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. संघर्ष यात्रा राज्य की राजनैतिक दिशा व दशा को बदलने में मील का पत्थर साबित होगा. निर्णय लिया गया कि संघर्ष यात्रा को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि झामुमो द्वारा आयोजित संघर्ष यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी.
इस यात्रा का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. संघर्ष यात्रा व आम सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से सीधी बात करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों, सरकार द्वारा किये जा रहे भयादोहन से आम लोगों को अवगत करायेंगे. विनोद किस्कू ने आम लोगों से अपील की कि भाजपानित केंद्र व राज्य से सरकार को हटा कर जनता की सरकार बनायें.