उरीमारी : ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी काउंसिल के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को सीसीएल उरीमारी परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी बीबी मिश्रा के साथ बैठक की. बैठक में काउंसिल ने क्षेत्र के कोयला श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा.
एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के कर्मियों की समस्याओं को रखते हुए उसके निदान की मांग की. प्रतिनिधियों ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए कई बार प्रबंधन से मांग की गयी है, लेकिन प्रबंधन हमारी मांगों पर बहुत ज्यादा गंभीर नहीं दिख रहा है.
इससे काउंसिल व इससे जुड़े कर्मियों में प्रबंधन के विरुद्ध असंतोष का भाव पनप रहा है. प्रतिनिधियों की मांगों को सुनने के बाद प्रबंधन ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. कहा कि प्रबंधन सभी कर्मियों के मुद्दे पर गंभीर है.
उनकी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. बैठक में उप प्रबंधक कार्मिक सुनील कुमार गुप्ता, काउंसिल के एरिया सचिव बाबूलाल मांझी, उरीमारी अध्यक्ष गणेश राम, सचिव शिवचरण करमाली, हाकिम मांझी, देवराम, मनीषराम मांझी, एचके कुल्लू, रमेश कुमार, बाल्मिकी यादव, ए रूंडा, हरिनंदन प्रसाद उपस्थित थे.