Advertisement
सोलर प्लांट लगाने वाला क्षेत्र का पहला स्कूल बना
भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में स्थापित सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम शाह व प्राचार्य उपेंद्र राय ने किया. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट की क्षमता 20 केवी है. इसके लगने से यह विद्यालय पूरी तरह […]
भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में स्थापित सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम शाह व प्राचार्य उपेंद्र राय ने किया.
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट की क्षमता 20 केवी है. इसके लगने से यह विद्यालय पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर संचालित होनेवाला विद्यालय बन गया है.
विद्यालय को अब पावर कट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्षेत्र का यह पहला विद्यालय है, जहां सोलर पावर प्लांट लगाया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य के लिए अक्षय ऊर्जा का स्रोत साबित होने वाली है.
इससे हम अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. सौर ऊर्जा, ऊर्जा का असीमित भंडार है. इसका पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है. प्राचार्य उपेंद्र राय ने कहा कि इस रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने का उद्देश्य स्कूल को नो पावर कट जोन बनाना व पर्यावरण की सुरक्षा है.
लगभग 15 लाख रुपये की लागत से इस प्लांट को लगाया गया है. मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक गीत-नृत्य व म्यूजिक बैंड के बीच किया गया. मौके पर सयाल मवि के शिक्षक श्रीकांत प्रसाद, नाजिया तौहिद, रागिनी सिंह, गुलशाद अहमद, सोहैल अहमद, लीलेश्वर पांडेय, अरविंद दुबे, रमेश महथा, श्रवण मेहता, श्रीपर्णा गुप्ता, दीपिका तिवारी, कुमारी रानी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement