Advertisement
सपने पूरे होते, तो बदल जाती कुड़ू की तकदीर, 10 साल से भवन अधूरा, लाइफ लाइन सड़क की हालत खराब
अमित कुमार राज, कुड़ू : राज्य सरकार चार साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ साल 2018 गुजरनेवाला है. साल 2018 गुजरने के साथ कुड़ूवासियों के सपने दफन होते जा रहे हैं. अधूरी विकास योजनाएं, वर्षों से हो रही मांग पूरी होती, तो कुड़ू की तकदीर व तस्वीर बदल जाती. कुड़ूवासियों […]
अमित कुमार राज, कुड़ू : राज्य सरकार चार साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ साल 2018 गुजरनेवाला है. साल 2018 गुजरने के साथ कुड़ूवासियों के सपने दफन होते जा रहे हैं. अधूरी विकास योजनाएं, वर्षों से हो रही मांग पूरी होती, तो कुड़ू की तकदीर व तस्वीर बदल जाती.
कुड़ूवासियों के सपने साकार करने, अधूरी योजनाओं को पूरा कराने के प्रति न तो विधायक, न स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री न ही मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन ने कोई दिलचस्पी दिखायी. नतीजा जन कल्याणकारी योजनाएं अधूरी पड़ी है. लाइफलाइन सड़क की बदतर हालत से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
10 साल से भवन अधूरा, पांच साल से सड़क बदहाल व 20 साल से मिनी स्टेडियम बनाने की हो रही मांग: प्रखंड परिसर के समीप साल 2008 में 100 शैय्यावाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. निर्माण के समय लागत तीन करोड़, 18 लाख थी. दो वर्ष में भवन नहीं बन कर पूरा हुआ, तो लागत चार करोड़ हो गयी. इसके बावजूद भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया.
भवन निर्माण पूरा कराने को लेकर कुड़ूवासियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्राचार किया. जवाब आया कि यह राज्य सरकार का मामला है. राज्य सरकार मामले में चुप्पी साध रखी है. अधूरे भवन का निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. एक माह में काम शुरू कराने का भरोसा दिया.
दो माह हो गये, पर काम शुरू होना तो दूर, फाइल भी आगे नहीं बढ़ पायी है. नतीजतन अंग्रेज जमाने के समय बने जर्जर भवन में स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है, जहां ओपीडी में मरीजों को खड़ा होने के लिए जगह नहीं है.
आॅपरेशन थियेटर से लेकर आठ शैय्यावाले भवन की हालत बद से बदतर हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप संत विनोबा भावे खेल मैदान है, जहां मिनी स्टेडियम बनाने की मांग 20 साल से हो रही है. जिले के प्रायः प्रखंडों में मिनी स्टेडियम बन गया, कहीं बन रहा है, लेकिन कुड़ू में काम शुरू नहीं हो पाया है.
आठ करोड़ की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार से लेकर इंटेक वेल बना. शहरी क्षेत्र में लगभग 1200 घरों में पानी पहुंचाने की योजना थी, लेकिन पांच साल बाद भी योजना पूरी नहीं हो पायी है. आधा कनेक्शन नहीं हो पाया. जिन इलाकों में कनेक्शन हुआ है, वहां भी नियमित पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मई व जून माह में पानी की आपूर्ति किस्तों में होना आम बात है.
प्रखंड के सलगी, बड़कीचांपी व सुंदरू पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली लाइफलाइन सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है. ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. कुड़ू में काॅलेज निर्माण की मांग 25 सालों से हो रही है.
कुड़ू प्रखंड के कुंदो गांव के ग्रामीणों ने काॅलेज निर्माण के लिए जमीन दान दी. कार्तिक उरांव के नाम पर काॅलेज भी संचालित था, लेकिन जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के उदासीन रवैये से कुड़ू में काॅलेज निर्माण का सपना सपना बन कर रह गया है. जनता के सहयोग से जनता इंटर काॅलेज चल रहा है.
कुड़ू में काॅलेज नहीं होने से प्रतिवर्ष लगभग 400 से 500 बच्चे गरीबी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रहे है. ऐसा नहीं है कि इन समस्याओं से विधायक, सांसद से लेकर जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित विभाग के मंत्रियों को जानकारी नहीं दी गयी है. सब कुछ जानते हुए भी सभी खामोशी की चादर ओढ़े तमाशबीन बने हुए है. नतीजा कुड़ू वासियों के सपने गुजरते साल के साथ दफन होते जा रहे है.
मामला सामने आया है, जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए पूरा कराने का प्रयास करेंगे: बीडीओ : बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने बताया कि प्रखंड स्तर की योजना नहीं है . जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराते हुए सभी अधूरी योजनाओं को पूरी कराने की मांग करेंगे. मामला अभी संज्ञान मे आया है.
राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है, जल्द पूरा होगा भवन निर्माण: भाजपा
भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. कुड़ूवासियों की जो मांग है, उससे मुख्यमंत्री को अवगत कर दिया जायेगा. अधूरी योजनाओं को पूरा कराने को लेकर जल्दी मुख्यमंत्री से मुलाकात कराते हुए अवगत कराया जायेगा.
विकास विरोधी है सरकार, समस्याओं से सरकार को कोई वास्ता नहीं: झामुमो : झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वारिस अंसारी ने कहा कि राज्य व केंद्र की भाजपा नीति सरकार विकास विरोधी है. आमजनों की समस्याओं से सरकार को कोई वास्ता नही है. सरकार के रहते आमजनों का विकास नहीं, विनाश होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement