Advertisement
घटिया मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष
सतबरवा : पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा सतबरवा स्थित जल मीनार तथा आवासीय कमरों का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने काफी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सतबरवा में जल मीनार तथा कर्मियों के रहने के लिए आवास का निर्माण लगभग चार दशक पूर्व कराया […]
सतबरवा : पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा सतबरवा स्थित जल मीनार तथा आवासीय कमरों का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने काफी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सतबरवा में जल मीनार तथा कर्मियों के रहने के लिए आवास का निर्माण लगभग चार दशक पूर्व कराया गया था, जो काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है.
हाल के दिनों में विभाग द्वारा आवासीय भवनों तथा जल मीनार का मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें काफी अनियमितता बरते जाने का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है आवासीय कमरों के दीवार का निचली सतह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसी दीवार पर छत की ढलाई किया जाना है.
ग्रामीणों का कहना है कि कमजोर दीवार पर छत की ढलाई होने से कभी भी दुर्घटना घट सकती है. ऐसे में विभाग द्वारा भवनों का मरम्मत का कार्य कराना समझ से परे है, जबकि मरम्मत कार्य को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रमजान खान, झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने भी जायजा लिया तथा मरम्मत कार्य को घटिया साबित करते हुए अविलंब रोक लगाने की मांग किया है.
शिकायत मिलने के बाद बीडीअो उज्जवल कुमार सोरेन ने भी कार्य को जायजा लेकर अविलंब कार्य को रोक लगाने का आदेश दिया था. परंतु मरम्मत का कार्य तेजी गति से किया जा रहा है, ताकि प्लास्टर के माध्यम से अंदर की कमियों को छिपाया जा सके. इस विषय में पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सूरज हेंब्रम ने बताया कि विभाग द्वारा जल मीनार तथा क्षतिग्रस्त कमरों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. विभाग ने जो प्राक्कलन तैयार किया है, उसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement