Advertisement
भाड़े पर लेकर बेचे गये तीन और बोलेरो बरामद
भुरकुंडा : मोटे किराये का झांसा देकर वाहन को बेच देने वाले गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और बोलेरो बरामद किये हैं. पूर्व में रामगढ़ पुलिस ने पांच बोलेरो बरामद किये थे. लोहरदगा के कैरो से जेएच03एन-9837 और जेएच024-7582 तथा अनगड़ा (रांची) से जेएच02जी-9362 को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद बोलेरो पलामू […]
भुरकुंडा : मोटे किराये का झांसा देकर वाहन को बेच देने वाले गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और बोलेरो बरामद किये हैं. पूर्व में रामगढ़ पुलिस ने पांच बोलेरो बरामद किये थे. लोहरदगा के कैरो से जेएच03एन-9837 और जेएच024-7582 तथा अनगड़ा (रांची) से जेएच02जी-9362 को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद बोलेरो पलामू के पांकी, लातेहार और भुरकुंडा के सयाल के हैं.
सभी फर्जी कागजात पर लगभग चार-चार लाख रुपये में बेचे गये थे. मालूम हो कि खलारी क्षेत्र का अनिकेत शर्मा इस गिरोह का मास्टर माइंड है. उसे पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. गिरोह में भुरकुंडा के दो युवक आकाश और विकास भी शामिल थे. यह गिरोह मालिकों को मोटे किराये का झांसा देकर गाड़ी ले जाता था. शुरुआत के दो-तीन महीने पैसे का भुगतान भी करता था.
इसके बाद उनकी गाड़ियों को फर्जी कागजात पर अन्यत्र बेच दिया करता था. वाहन मालिक पूर्व के पते पर पहुंचते थे, तो किसी से मुलाकात नहीं होती थी. बताया गया कि यह गिरोह फर्जी पेपर बनाने वाले गिरोह को भी मोटी रकम देता था. पुलिस इस गिरोह को भी तलाश रही है.
रिमांड पर लिया जायेगा मास्टर माइंड अनिकेत : पुलिस ने बोलेरो कांड के मास्टरमाइंड अनिकेत शर्मा को कोर्ट से रिमांड पर मांगा है.
संभवत: एक-दो दिन में अनिकेत को भुरकुंडा थाना लाया जायेगा, जहां उससे पूछताछ होगी. दरअसल इस गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद झारखंड के कई जिलों की पुलिस ने भुरकुंडा पुलिस से संपर्क किया है और अपने क्षेत्र से बोलेरो गायब होने की लगभग एक-सी कहानी बतायी है. सरायकेला-खरसांवा जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्र से करीब आधा दर्जन वाहन इसी तरह से गायब हुए हैं.
सरायकेला खरसांवा में गणेश ट्रेवल्स ने यह फर्जीवाड़ा किया है, जबकि इस क्षेत्र में गणपति ट्रेवल्स ने वाहन गायब करने का कारनामा किया है. दोनों कंपनियों के नामों में लगभग एकरूपता होने से पुलिस को पक्का यकीन है कि पूरे झारखंड में यह गिरोह सक्रिय है. बहरहाल अनिकेत के रिमांड पर आने के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement