Advertisement
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान बने रमिंदर, बड़े अंतर (81 मत) से विजयी हुए रमिंदर सिंह गांधी
रामगढ़ : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के प्रधान पद पर रमिंदर सिंह गांधी लगातार तीसरी बाद निर्वाचित घोषित किये गये. चुनाव परिणाम आते ही पूरा गुरुद्वारा परिसर सत श्री अकाल बोले सो निहाल के नारों से गूंज उठा. गुरुद्वारा प्रधान के सत्र 2018-21 के प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में […]
रामगढ़ : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के प्रधान पद पर रमिंदर सिंह गांधी लगातार तीसरी बाद निर्वाचित घोषित किये गये. चुनाव परिणाम आते ही पूरा गुरुद्वारा परिसर सत श्री अकाल बोले सो निहाल के नारों से गूंज उठा. गुरुद्वारा प्रधान के सत्र 2018-21 के प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
प्रधान चुनने के लिए मतदान मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होकर दिन के 2.30 बजे तक चला. मतदान के बाद तीन बजे से मतगणना प्रारंभ की गयी. चार बजे परिणाम घोषित कर दिया गया. चुनाव समिति के अध्यक्ष मनमोहन सिंह लांबा, सदस्य नरेंद्र सिंह चमन, परमिंदर सिंह जस्सल, हरमिंदर सिंह जॉली व हरदीप सिंह होरा ने चुनाव संपन्न कराया आैर चुनाव परिणाम की घोषणा की. चुनाव में 444 पुरुष सिख मतदाता थे. इनमें से 374 मतदाताओं ने मत डाले. डाले गये मतों में से एक मत रद्द घोषित कर दिया गया.
वैध मतों में विजयी घोषित उम्मीदवार रमिंदर सिंह गांधी (जवान छाप) को 209 मत, परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू (उगता सूरज छाप) को 128 मत तथा जगदीप सिंह छाबड़ा (शेर छाप) को 36 मत प्राप्त हुए. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद रमिंदर सिंह गांधी व बलजीत सिंह बेदी ने नारेबाजी व आतिशबाजी की. अपने समर्थकों के साथ रमिंदर सिंह गांधी ने विजय जुलूस निकाला.
दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे
प्रशासन ने दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया था. मतदान के दौरान एसडीओ अनंत कुमार ने भी गुरुद्वारा परिसर पहुंच कर जायजा लिया.
बलजीत सिंह बेदी की रणनीति काम आयी
गुरुद्वारा प्रधान पद के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इसमें से बलजीत सिंह बेदी का नामांकन रद्द कर दिया गया. इसके लेकर हंगामा भी हुआ. प्रशासन से शिकायत की गयी थी. दो दिन बेदी समर्थकों ने गुरुद्वारा परिसर में धरना भी दिया. विरोध के बाद भी जब नामांकन मामले में कुछ होता नहीं दिखा तो बलजीत सिंह बेदी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की तथा रमिंदर सिंह गांधी ने आकर समर्थन देने की मांग की.
श्री बेदी ने रमिंदर सिंह गांधी को समर्थन देने की घोषणा की. घोषणा के बाद बलजीत सिंह बेदी उनके समर्थक गुल्लू जी आनंद ने अपने समर्थकों को एक रखते हुए चुनाव प्रचार अभियान चलाया. परिणामस्वरूप रमिंदर सिंह गांधी 81 मतों के बड़े अंतर से विजयी हुए.
मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी थी
मतदान को लेकर सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर में गहमागहमी का माहौल था. सुबह से से ही मतदाता मत डालने पहुंचने लगे थे. मतदान को लेकर युवाओं समेत बुजुर्गों में भी उत्साह का माहौल था. उम्मीदवार बुजुर्ग व बीमार मतदाताओं को वाहन से लाकर मतदान करा रहे थे. सभी उम्मीदवारों के दो-दो प्रतिनिधि चुनाव के दौरान मौजूद थे. मतदान के बाद मतगणना चुनाव समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने की. मतगणना हॉल में उम्मीदवार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement