16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलजीत का नामांकन रद्द , समर्थकों का धरना

रामगढ़ : रामगढ़ गुरुद्वारा परिसर गुरुवार को दिन भर गहमागहमी का केंद्र बना रहा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान पद के चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले बलजीत सिंह बेदी का नामांकन चुनाव समिति ने रद्द कर दिया था. इसके बाद दिन भर श्री बेदी व उनके समर्थक गुरुद्वारा परिसर में धरने पर […]

रामगढ़ : रामगढ़ गुरुद्वारा परिसर गुरुवार को दिन भर गहमागहमी का केंद्र बना रहा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान पद के चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले बलजीत सिंह बेदी का नामांकन चुनाव समिति ने रद्द कर दिया था. इसके बाद दिन भर श्री बेदी व उनके समर्थक गुरुद्वारा परिसर में धरने पर बैठे रहे.
बुधवार को चार उम्मीदवार बलजीत सिंह बेदी, रमिंदर सिंह गांधी, परमदीप सिंह जानू व जगदीप सिंह छाबड़ा ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के बाद चुनाव समिति ने तीन का नामांकन सही पाया. बलजीत सिंह बेदी का नामांकन रद्द करार दिया. गुरुवार सुबह दीवान में इसकी घोषणा की गयी. इसके बाद हंगामा प्रारंभ हो गया. बलजीत सिंह बेदी के समर्थक गुरुद्वारा के समक्ष धरने पर बैठ गये. चुनाव समिति के एक सदस्य ने कहा कि प्रस्तावक के नाम, हस्ताक्षर व पता कॉलम में गलती से नामांकन रद्द किया गया है.
इस मामले में चुनाव समिति के पांच में से दो सदस्य नामांकन रद्द नहीं करने आैर तीन नामांकर रद्द करने के पक्ष में थे. इसी बीच दिन में चुनाव समिति के एक सदस्य हरमिंदर सिंह जॉली कार्यालय आये, तो एक बाद फिर हंगामा शुरू हो गया. धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि वे कुछ कागजात इधर -उधर करने आये थे. उन्हें कार्यालय में बंद कर दिया गया. बाद में पुलिस के आने पर उन्हें निकाला गया. इस संबंध में वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें वे एक कागज कमीज के अंदर डाल रहे थे.
शाम में चुनाव समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्य कार्यालय में बैठे. बताया कि एक सदस्य का नामांकन रद्द किया गया है. इस संबंध में एसडीओ से एक चिठ्ठी मिली है. उनको शुक्रवार को बुलाया गया है. वह एसडीओ को जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि एसडीओ ने चुनाव प्रक्रिया रोकने के बारे में कोई निर्देश नहीं दिया है. आज बैठक कर तीन उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन करेंगे.
काफी उत्तेजित थे बेदी समर्थक : शाम में चुनाव समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के आने के बाद बेदी समर्थक काफी उत्तेजित हो गये. सभी समर्थक कार्यालय में आ गये. यहां चुनाव समिति के लोगों के साथ बहस करने लगे. इसके बाद चुनाव समिति के अध्यक्ष मनमोहन सिंह लांबा ने कहा कि वह सिर्फ दो आदमी से बात करेंगे आैर कार्यालय बंद कर दीवान में चले गये.
उनके लौटने पर बेदी व उनके समर्थकों के साथ चुनाव समिति के बात हो रही थी. श्री लांबा ने कहा कि चुनाव समिति के सदस्य हरमिंदर सिंह जौली नोटिस चिपकाने आये थे. वह कार्यालय से नोटिस निकाल रहे थे.
एसडीओ ने चुनाव समिति के अध्यक्ष को दिया नोटिस
विधि व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को एसडीओ रामगढ़ ने चुनाव समिति के अध्यक्ष मनमोहन सिंह लांबा को नोटिस दिया है. नोटिस में लिखा गया है कि बलजीत सिंह बेदी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. संगत के लोग गुरुद्वारा में धरने पर बैठे हैं. इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है. इस मामले में शुक्रवार दिन के 11.30 बजे एसडीओ कार्यालय में पहुंच कर चुनाव समिति के अध्यक्ष को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel