17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 30 को, शहर में सरगर्मी हुई तेज

रामगढ़ : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी चरम पर पहुंच गयी है. रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सत्र 2018-21 के प्रधान पद के लिए चुनाव होना है. 444 पुरुष सिख मतदाता गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान का चुनाव करेंगे. चुनाव के बाद प्रधान अपनी कमेटी के […]

रामगढ़ : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी चरम पर पहुंच गयी है. रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सत्र 2018-21 के प्रधान पद के लिए चुनाव होना है. 444 पुरुष सिख मतदाता गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान का चुनाव करेंगे. चुनाव के बाद प्रधान अपनी कमेटी के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा करता है.
प्रधान पद के लिए मतदान की तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. 30 अक्तूबर को प्रात: 8.30 बजे से 2.30 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद इसी दिन मतगणना कर परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. प्रधान पद के चुनाव के लिए 23 अक्तूबर को संध्या 7.30 बजे से रात 8.30 बजे तक नामांकन पत्र प्रदान किया जायेगा.
नामांकन फार्म 24 अक्तूबर को संध्या 7.30 बजे से रात 8.30 बजे तक जमा लिया जायेगा. नामांकन शुल्क की राशि 5100 रुपये रखी गयी है. जमा नामांकन पत्रों की जांच भी 24 अक्तूबर को ही कर ली जायेगी. साथ ही नाम वापस लेने की भी अंतिम तिथि 24 अक्तूबर ही तय की गयी है. 25 अक्तूबर को चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवारों के साथ चुनाव समिति के लोग बैठक कर चुनाव चिह्न प्रदान कर देंगे.
26 अक्तूबर को सुबह के दीवान में गुरुद्वारा में इसकी घोषणा कर दी जायेगी. 30 अक्तूबर को मतदान व परिणाम की घोषणा के बाद 31 अक्तूबर को गुरुद्वारा में सुबह के दीवान में विजयी उम्मीदवार को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जायेगा. चुनाव कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह लांबा, सदस्य परमिंदर सिंह जस्सल, हरदीप सिंह होरा, नरेंद्र सिंह चमन व हरमिंदर सिंह जौली हैं.
प्रधान पद के लिए चार नाम सामने आये हैं : सिख समाज के साथ-साथ शहर के अन्य समुदाय में भी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान का चुनाव हमेशा से उत्सुकता का केंद्र रहा है. इस बार भी शहर के सभी समुदाय के लोगों के बीच गुरुद्वारा प्रधान का चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार चार लोगों के नाम प्रधान पद के उम्मीदवार के रूप में चर्चा में है.
जिनके चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है. उनमें वर्तमान प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, पूर्व प्रधान बलजीत सिंह बेदी, जगदीप सिंह छाबड़ा व परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू शामिल हैं. वर्तमान प्रधान रमिंदर सिंह गांधी दो बार से लगातार प्रधान पद पर काबिज हैं. इनसे पूर्व लगातार दो सत्र में बलजीत सिंह बेदी प्रधान रह चुके हैं.
बाकी बचे दो लोग जगदीप सिंह छाबड़ा व परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू प्रबंधक कमेटी के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. लेकिन अगर चुनाव मैदान में उतरे तो प्रधान पद के लिए यह उनका पहला चुनाव होगा. अगर चारों उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहें तो इस बार का चुनाव काफी रोचक होगा. लेकिन यह प्रयास भी प्रारंभ हो गया है कि पिछले दो बार की तरह बलजीत सिंह बेदी व रमिंदर सिंह गांधी में सीधी टक्कर हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें