Advertisement
जनसमस्याओं लेकर आज से चलेगा आंदोलन
रामगढ़ : झारखंड विकास मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव जायसवाल व संचालन जिला महासचिव मो अनवर हुसैन ने किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य विजय जायसवाल व दुर्गा चरण प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में रामगढ़ जिला प्रशासन को बधाई दी गयी. कहा गया कि एक सप्ताह […]
रामगढ़ : झारखंड विकास मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव जायसवाल व संचालन जिला महासचिव मो अनवर हुसैन ने किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य विजय जायसवाल व दुर्गा चरण प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में रामगढ़ जिला प्रशासन को बधाई दी गयी.
कहा गया कि एक सप्ताह पूर्व झाविमो रामगढ़ कमेटी ने राजीव जायसवाल के नेतृत्व में मांग पत्र जिला प्रशासन को दिया था. इसमें रामगढ़ जिला में सिर्फ 8-10 घंटे ही बिजली लोगों को मिल पाने की वजह से व्यापार ठप रहने तथा लोगों को परेशानी होने की बात लिखी गयी थी. कहा गया कि रामगढ़ जिला प्रशासन ने रामगढ़ जिला की मांग पर विचार करते हुए 20-22 घंटा बिजली उपलब्ध करा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है.
साथ ही जनता से जुड़े जनसमस्याओं की अन्य मांगों को पूरा कराने को लेकर आज से ही चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बाबूलाल मरांडी व झाविमो पर आस्था व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार भवानी प्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में उपस्थित लोगों ने दो मिनट कर मौन रख अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की गयी.
बैठक में बबली सिंह, वसुधं तिवारी, अजित गुप्ता, विकास यादव, सरिता मंडल, आशीष सिन्हा, प्रीतम झा, सुनील वर्णवाल, संतोष तिवारी, प्रदीप महतो, सचिन करमाली, विनीत यादव, प्रयाग कुमार, राहुल पासवान, सिकंदर यादव, रोबिन गुप्ता, छत्रु सिंह, आमोद प्रसाद, मुमताज अंसारी, शंभू प्रसाद, सुनील जयंत, आकाश सेनगुप्ता, निसाद अंसारी सईद अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement