Advertisement
पंडाल के पट खुलते ही काफी संख्या में लोगों ने माता के दर्शन किये, श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से सुख और समृद्धि की कामना की
रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की धूम नजर आने लगी है. सोमवार को षष्ठी के शाम में पंडाल का पट खोल दिया गया. पट खुलने के बाद पंडालों से ढाक की सुमधुर आवाज सुनायी देने लगी है. सोमवार शाम कई स्थानों पर पूजा पंडालों का भी उद्घाटन विभिन्न अतिथियों […]
रामगढ़ : रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की धूम नजर आने लगी है. सोमवार को षष्ठी के शाम में पंडाल का पट खोल दिया गया. पट खुलने के बाद पंडालों से ढाक की सुमधुर आवाज सुनायी देने लगी है. सोमवार शाम कई स्थानों पर पूजा पंडालों का भी उद्घाटन विभिन्न अतिथियों द्वारा किया गया सोमवार को बाजारों में भी काफी भीड़ रही.
कपड़ा दुकान विशेष कर रेडीमेड दुकान, जूता-चप्पल दुकान व श्रृंगार दुकानों में भीड़ देखी गयी. शहर के चट्टी बाजार जहां कपड़े व रेडीमेड दुकानें अधिक हैं वहां पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस भी पूरे दिन यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में व्यस्त रही. सोमवार को मेन रोड सुभाष चौक पर बना पूजा पंडाल अक्षरधाम मंदिर गांधीनगर गुजरात के तर्ज बनाया गया है, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. सोमवार शाम काफी संख्या में लोग मां के दर्शन को पहुंचे और पंडाल की खूबसूरती की तारीफ की. पंडाल के साथ लोगों को सेल्फी लेते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement