10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे पंडाल

भुरकुंडा : दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को भुरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चमनलाल ने की. बैठक में विभिन्न पूजा समितियों से जुड़े मौजूद थे. पूजा समितियों को पूजा पंडाल व मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशामक यंत्र, बालू, पानी, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया […]

भुरकुंडा : दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को भुरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चमनलाल ने की. बैठक में विभिन्न पूजा समितियों से जुड़े मौजूद थे. पूजा समितियों को पूजा पंडाल व मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशामक यंत्र, बालू, पानी, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
बताया गया कि थाना क्षेत्र में लगभग 20 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. आठ जगहों पर रावण दहन में सैकड़ों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में सुरक्षा बिंदुओं के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने पूजा समितियों को असामाजिक तत्वों की तत्काल सूचना देने की बात कही. कहा कि अशांति फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जायेगी.
निर्णय हुआ कि पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया जायेगा. बैठक में इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी संजय कुमार, पार्षद दर्शन गंझू, मुखिया प्रदीप मांझी, बलजीत सिंह, रेणुका देवी, मनोज राम, टिकेश्वर महतो, रोबिन मुखर्जी, अरुण सिन्हा, रामसुंदर सिंह, राजेश्वर शर्मा, संजीव बाबला, मनोज ऋषि, डब्लू सिंह, सुभाष दास, राजेश वर्मा, मो अनवर, संतन सिंह, जुगल नायक, इकबाल हुसैन, श्रीकांत गुप्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें