Advertisement
दो मौत के बाद भुरकुंडा अस्पताल में हंगामा
भुरकुंडा : भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में रविवार की रात दो लोगों की मौत का मामला सोमवार की सुबह भी गरमाया रहा. सुबह मृत सीसीएल कर्मी बैजनाथ राम के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर बवाल काटा. बरका-सयाल के एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ एचके सिंह को लोगों ने काफी देर तक घेरे रखा. लोग अस्पताल […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में रविवार की रात दो लोगों की मौत का मामला सोमवार की सुबह भी गरमाया रहा. सुबह मृत सीसीएल कर्मी बैजनाथ राम के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर बवाल काटा. बरका-सयाल के एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ एचके सिंह को लोगों ने काफी देर तक घेरे रखा. लोग अस्पताल की व्यवस्था से क्षुब्ध थे.
उनका कहना था कि यदि रविवार की रात मरीज को समय पर चिकित्सकीय सुविधा मिली होती, तो उनकी जान बच सकती थी. लेकिन डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे. परिजन मौत के लिए सीसीएल की लचर व्यवस्था को जिम्मेवार बता कर नौकरी सहित अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे.
लोग अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठा रहे थे कि यहां रविवार की रात जेनरेटर की सुविधा नहीं थी. साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर भी काम नहीं कर रहा था. जिसके कारण रात को इलाज के लिए लायी गयी महिला बिरजा देवी की भी मौत हो गयी. अस्पताल परिसर में हंगामा की सूचना पर एसडीपीओ प्रकाशचंद महतो दल-बल के साथ पहुंचे. इसके बाद बरका-सयाल के जीएम अजय सिंह भी आये. इसके बाद अस्पताल कक्ष में ही प्रबंधन, पुलिस व ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच लंबी वार्ता हुई.
इसमें बैजनाथ के परिजन को नौकरी देने सहित अस्पताल की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया. साथ ही घटना के वक्त इमरजेंसी ड्यूटी पर रही डॉ लवली हेवर्ड पर जांचोपरांत कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. वार्ता में जिप सदस्य दर्शन गंझू, सयाल पीओ पी नायक, भुरकुंडा पीओ जीसी साहा, थाना प्रभारी संजय कुमार, अशोक शर्मा, सुखदेव प्रसाद, संजय मिश्रा, इकबाल हुसैन, खजांची राम, आरबी पासवान, बासुदेव साव, अजय पांडेय, लखेंद्र राय आदि शामिल थे.
अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध होगी चिकित्सा व जेनरेटर सुविधा
बरका-सयाल के जीएम अजय सिंह वार्ता में आश्वासन दिया कि अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक व जेनरेटर सुविधा उपलब्ध होगी. इसी महीने कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल में 36 लाख रुपये खर्च कर व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जायेगा. यह भी बताया कि हेडक्वार्टर से बरका-सयाल के लिए 13 चिकित्सकों की मांग की गयी है. इनके आने के बाद क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी दूर हो जायेगी.
बैजनाथ के पुत्र को मिली नौकरी
सयाल स्थित जीएम ऑफिस में मृतक बैजनाथ राम के बड़े पुत्र दीपक कुमार को प्रबंधन ने नियुक्ति के लिए प्रोविजनल लेटर दे दिया है. इसके अलावा 1.28 लाख का चेक लाइफ स्कीम कवर के तहत दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement