Advertisement
बदहाल है सयाल का हिलव्यू स्टेडियम
उरीमारी : 1980 के दशक में बन कर तैयार हुआ सयाल का हिलव्यू स्टेडियम बदहाल है. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर सह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धाैनी, तेज गेंदबाज आरपी सिंह सरीखे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का गवाह रहा यह स्टेडियम आज बदहाल हो गया है. दक्षिणी छोर पर झाड़ियां व घास उग आये हैं. स्टेडियम […]
उरीमारी : 1980 के दशक में बन कर तैयार हुआ सयाल का हिलव्यू स्टेडियम बदहाल है. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर सह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धाैनी, तेज गेंदबाज आरपी सिंह सरीखे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का गवाह रहा यह स्टेडियम आज बदहाल हो गया है. दक्षिणी छोर पर झाड़ियां व घास उग आये हैं. स्टेडियम के बगल से गुजरे नाले का स्लैब टूट गया है. इससे इस नाले का पानी मैदान में प्रवेश करता रहता है. आसपास के लोग कूड़ा भी इसी स्टेडियम में फेंकने लगे हैं.
स्टेडियम की खूबसूरती पर इन दिनों ग्रहण लग गया है. प्रबंधन ने दो माह पूर्व स्टेडियम के रख-रखाव व सफाई के लिए अभियंता को भेजा था. लेकिन अभी तक साफ-सफाई का काम भी शुरू नहीं हो पाया है. पूर्वी छोर से जानवरों का प्रवेश भी हो जाने से स्थिति और खराब हो गयी है. क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने व लोगों के भ्रमण का एकमात्र स्थल स्टेडियम है. स्टेडियम की खूबसूरती व यहां के खेल की चर्चा कोयलांचल समेत पूरे राज्य में रही है.
वर्तमान में सीसीएल प्रबंधन को इस स्टेडियम को बदहाली से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि धोनी के खेल का गवाह रहा यह स्टेडियम फिर से खिलाड़ियों व लोगों के लिए शान का प्रतीक बन सके. इधर, भाजपा प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य सुखदेव प्रसाद ने इस बाबत केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा समेत बरका-सयाल महाप्रबंधक को इस स्टेडियम की बदहाली को लेकर पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement