रामगढ़ : मंदसौर (मध्यप्रदेश) की सात वर्षीय रेप पीड़िता बच्ची को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए रविवार को वीर शिवाजी युवा संघ के तत्वावधान में हवन का आयोजन किया तथा प्रदर्शन किया गया.
लोहार टोला स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर में हवन किया गया. कार्यक्रम में राजेश ठाकुर, अरुणा जैन, विनीता गोयनका, आर मित्तल, उर्मिला साव, प्रभात अग्रवाल, लालू शर्मा, दुर्गा विश्वकर्मा, शिबू दांगी, आशीष विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, अमित दास, रिंकू वर्मा, उर्मिला साव, रेखा मित्तल शामिल थे.