राजनीतिक भागीदारी पर भी चर्चा
Advertisement
बेदिया विकास परिषद के सम्मेलन में शिक्षा पर जोर
राजनीतिक भागीदारी पर भी चर्चा पश्चिम बंगाल से भी पहुंचे थे बेदिया समाज के लोग. बरकाकाना : केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना सामुदायिक हॉल में शुक्रवार को बेदिया विकास परिषद का प्रथम राज्यस्तरीय सम्मेलन का अयोजन हुआ. इसकी शुरुआत सरना डाल की पूजा-अर्चना के साथ हुई. अतिथि गिरिडीह के कृषि पदाधिकारी दिनेश मांझी, दुर्गाचरण मांझी, संजीव बेदिया […]
पश्चिम बंगाल से भी पहुंचे थे बेदिया समाज के लोग.
बरकाकाना : केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना सामुदायिक हॉल में शुक्रवार को बेदिया विकास परिषद का प्रथम राज्यस्तरीय सम्मेलन का अयोजन हुआ. इसकी शुरुआत सरना डाल की पूजा-अर्चना के साथ हुई. अतिथि गिरिडीह के कृषि पदाधिकारी दिनेश मांझी, दुर्गाचरण मांझी, संजीव बेदिया उपस्थित थे. अध्यक्षता शंकर बेदिया ने की. अतिथियों ने शहीद जीतराम बेदिया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद अध्यक्ष मंडली के सदस्य लाली बेदिया, राजेश बेदिया, लक्ष्मी बेदिया, गोपाल बेदिया, नीता बेदिया, जीतनाथ बेदिया, जगनारायण बेदिया, चलेंद्र बेदिया को सम्मानित किया गया.
सम्मेलन में वक्ताओं ने बेदिया समाज की मजबूती पर बल दिया. कहा कि विकास की दौड़ में बेदिया समाज पिछड़ा हुआ है. समाज को शैक्षणिक व राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है. संजीव बेदिया ने कहा कि बेदिया विकास परिषद का गठन हुए पांच वर्ष गुजर गया है. परिषद को अपने कार्यों में और तेजी लाने की जरूरत है. मौके पर देवकीनंदन बेदिया, मनोज अगरिया, गोविंद बेदिया, रामदयाल बेदिया, पांडेय बेदिया, लारा बेदिया, शिवनारायण बेदिया, रामफल बेदिया, गीता देवी, विंध्याचल बेदिया, मदन बेदिया, संतोष बेदिया, रूपलाल बेदिया, प्रदीप बेदिया, उमेश बेदिया उपस्थित थे. सम्मेलन के लिए झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल से भी लोग पहुंचे थे. सम्मेलन का संचालन धनीलाल बेदिया ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement