दीपक टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसीडी में कार्यरत था
Advertisement
बंद खदान में कूद कर युवक ने की आत्महत्या
दीपक टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसीडी में कार्यरत था घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की बंद खदान में कूद कर बंजी निवासी टाटा स्टील कर्मी दीपक साव (40 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार सुबह करीब नाै बजे की है. परिजनों के मुताबिक, दीपक पिछले कुछ दिन से अपनी […]
घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की बंद खदान में कूद कर बंजी निवासी टाटा स्टील कर्मी दीपक साव (40 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार सुबह करीब नाै बजे की है. परिजनों के मुताबिक, दीपक पिछले कुछ दिन से अपनी बीमारी को लेकर डिप्रेशन में था. बुधवार को दीपक घर से निकल कर खदान की ओर गया. खदान के गार्डवाल व कंटीले तारों के घेरे को पार कर वह खदान के किनारे चले गया. वहां मोबाइल व चप्पल छोड़ कर खदान में छलांग लगा दी. 70 फीट गहरी खदान में गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बंजी गांव के ग्रामीण व टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने शव को बाहर निकाला. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दीपक टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसीडी में कार्यरत था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement