21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता के मामले में सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा को जेल

वर्ष 2009 में चुनाव के दौरान छह राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला रामगढ़ थाना में दर्ज कराया गया था रामगढ़ : सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के पूर्व रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा को मंगलवार को आचार संहिता के एक मामले में न्यायालय ने जेल भेज दिया. आदेश देने के तत्काल […]

वर्ष 2009 में चुनाव के दौरान छह राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला रामगढ़ थाना में दर्ज कराया गया था

रामगढ़ : सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के पूर्व रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा को मंगलवार को आचार संहिता के एक मामले में न्यायालय ने जेल भेज दिया. आदेश देने के तत्काल बाद पुलिस ने प्रकाश मिश्रा को हिरासत में लिया आैर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाना कांड संख्या 327/09 रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के जीआर नंबर 4220/09 के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला चल रहा था. वर्ष 2009 में चुनाव के दौरान छह राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला रामगढ़ थाना में दर्ज कराया गया था.
इसमें तत्कालीन भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा भी शामिल थे. इस मामले में केवल तत्कालीन लोजपा जिलाध्यक्ष दुर्गाचरण प्रसाद को जेल जाने के बाद जमानत मिली है. बाकी तत्कालीन कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह, झाविमो के तत्कालीन जिलाध्यक्ष यदुनंदन चौधरी, राकांपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष उमेश कुशवाहा, आजसू के जिलाध्यक्ष विजय साहू इस मामले में आरोपी हैं. मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने जमानत की अर्जी दी थी. इस पर सुनवाई करते हुए जेएम प्रथम श्रेणी राकेश रौशन के न्यायालय ने प्रकाश मिश्रा को जमानत नहीं देते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें